बिहार में जल्द होगा कैबिेनेट विस्तार, बदले जाएंगे मंत्रियों के विभाग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले महीने कैबिनेट का विस्तार करने जा रहे हैं इसकी घोषणा खुद उन्होंने हीं की है। मंत्रिमंडल विस्तार के साथ कुछ मंत्रियों के विभाग भी बदले जाएंगे। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री आवास पर आज हुई जेडीयू की बैठक में नीतीश कुमार ने खुद इसका एलान किया. उन्होंने कहा कि दशहरा के बाद जेडीयू कार्यकर्ताओं-नेताओं को सेट करने का दौर शुरू होगा. प्रखंड से लेकर जिला और राज्य स्तर पर 20 सूत्री कमिटी का गठन होगा. विधानसभा सीटों के अनुपात में जेडीयू और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को इन कमिटियों में रखा जायेगा. 20 सूत्री कमिटी यानि कार्यक्रम कार्यान्वयन कमिटियों में शामिल सभी नेताओं को सरकार की ओर से सुविधायें दी जायेंगी. 20 सूत्री कमिटी के गठन के बाद आयोग और बोर्ड-निगम में खाली पड़े पदों को भरने का दौर शुरू होगा. फार्मूला वही होगा, यानि जेडीयू और बीजेपी के बीच विधायकों की संख्या के आधार पर पद बांटे जायेंगे.नीतीश कुमार ने 20 सूत्री कमिटी और बोर्ड-निगम के पदों को भरने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार का भी एलान कर दिया है. खुद नीतीश ने कहा कि वे मंत्रिमंडल में फेरबदल करने जा रहे हैं. वैसे तो जेडीयू कोटे के मंत्रियों के कई पद खाली पड़े हैं. लेकिन नीतीश कुछ पुराने मंत्रियों को हटा भी सकते हैं.

Leave a Comment

65 + = 67