कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग

कृषि कानून – (पहला कानून) कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण )विधेयक 2020.(दूसरा कानून )कृषि सशक्तिकरण और संरक्षण कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार विधेयक 2020 . इस कानून के संदर्भ में सरकार का कहना है कि वह किसानों और निजी कंपनियों के बीच में समझौते वाली खेती का रास्ता खोल रही है , इसे सामान्य भाषा में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कहते हैं. (तीसरा कानून )आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक 2020 .यह न सिर्फ किसानों के लिए बल्कि आमजन के लिए भी खतरनाक है केंद्र सरकार के तीन नए किसी कानूनों को लेकर पिछले काफी समय से हंगामा मचा हुआ है । तो वहीं , पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं । ऐसे में लगातार राजनीतिक पार्टियों की तरफ से एक दूसरे पर निशाना साध कर आरोप प्रत्यारोपण किए जा रहे हैं। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के बीच अकाली दल को आड़े हाथों लिया सिद्धू ने आरोप लगाया कि तीनों नए कृषि कानूनों की नींव दरअसल बादल परिवार ने ही रखी थी . नई दिल्ली में शुक्रवार (17 सितंबर )ब्लैक फ्राईडे प्रोटेस्ट मार्च निकलेगा.पीएम मोदी सरकार की ओर से संसद से पारित कराए गए तीन कृषि कानूनों के 1 साल पूरा होने के मौके पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की अगुवाई में कृषि कानूनों के खिलाफ यह मार्च निकाला जाएगा । पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 से पहले मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली और हरियाणा में जबरदस्त प्रदर्शन चल रहा है, दिल्ली की उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमा से सटे बॉर्डर रोपड़ पंजाब हरियाणा और राजस्थान के किसानों ने 9 महीने से डेरा डाल रखा है। दिल्ली की सीमा पर किसानों की नाकेबंदी को कांग्रेस का खुला समर्थन प्राप्त है तो पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब में आंदोलन कर रहे हैं । नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने जब तीन काला कानून पास किया था उस वक्त हरसिमरत कौर बादल कैबिनेट मंत्री थे शिरोमणि अकाली दल ने तब इन तीन कृषि कानूनों का संसद में विरोध नहीं किया । बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ जब पंजाब के किसानों ने आंदोलन शुरू किया , तो हरसिमरत कौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था , साथ ही एनडीए सरकार से अपना समर्थन भी वापस ले लिया था ।

Report by: Ranjna Singh

इसे भी पढ़े –पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार शाम अपना इस्तीफा दिया

Leave a Comment

23 − 20 =