पटना – मंगलवार को सरस्वती पूजा के अवसर पर लोदीपुर बुद्ध मार्ग स्थित पुलिस लाइन के पास श्री साईं बाबा सेवा संस्थान लोदीपुर के द्वारा संस्थान के सदस्यों के सहयोग से कमजोर वर्ग के 200 बच्चो को स्कूल बैग के साथ कॉपी किताब व खाने की सामग्री वितरण की गई ।वितरण करने में मुख्य अतिथि समाजसेवी पूजा ऋतुराज सचिव नवसृजन कदमकुंआ से थी साथ साईं बाबा संस्थान के सचिव श्री विजय कुमार राय, सहायक सचिव ज्ञानवती जी , मनभीत सिंह अलबेला, कोषाध्यक्ष श्री अमरेंद्र कुमार प्रबंधक अनिल कुमार, बंटी, अंशु गुप्ता, श्री विजय कुमार, पंकज प्रियम इत्यादि सभी संस्था के सदस्य मौजूद थे संस्था हमेशा से कल्याणकारी कार्य करते आ रही हैं और हमेशा गरीब दुर्बल अनाथ और असहाय को समय-समय पर मदद किया जाता है