क्रिकेट के फैंस हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर उमड़ पड़े देशभर में जश्न का माहौल

दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर भारत के टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के बाद शनिवार रात देशभर में जश्न का माहौल रहा| क्रिकेट के फैंस हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर उमड़ पड़े| इस जश्न की तस्वीर पूरे देश से सामने आई. देशभर में विभिन्न स्थानों पर लोगों की भीड़ ने ‘इंडिया, इंडिया’ के नारे लगाते दिखे| वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का करोड़ों क्रिकेट फैंस का सालों का इंतजार खत्म होते ही जम्मू, हैदराबाद, पटना, रांची, पुणे, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित देश के विभिन्न हिस्सों में लोग एक दूसरे के गले मिलते और डांस करते नजर आए|

पटना में जलजमाव के बाद नगर निगम ने की बैठक

बारबाडोस में भारत ने जब दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में हराया तो इसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि क्रिकेट खिलाड़ियों ने करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर उन्होंने लिखा- चैंपियंस! हमारी टीम शानदार तरीके से टी-20 विश्व कप जीत कर घर लेकर आई है! हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है|

 

Leave a Comment

26 − = 19