फुलवारी गुमटी पर रेलवे अंडर पास बनाने का मांग

आज पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री राम कृपाल यादव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उनके संसद भवन कार्यालय में मिलकर फुलवारीशरीफ ग्राम कुरथौल में पटना गया रेलखण्ड के पीलर संख्या 4/ 23-25 और मुगलसराय- पटना रेल खंड के लेवल क्रॉसिंग संख्या 33, फुलवारी गुमटी पर रेलवे अंडर पास बनाने का मांग पत्र दिया। सांसद ने कहा कि इस मामले को लोकसभा में भी शून्य काल में भी उठाया गया था।

इसे भी पढ़े –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मन्दिर निर्माण आंदोलन से जुड़े लोगों को बधाई

पटना गया रेल खंड काफी व्यस्त रूट है। कुरथौलवासियों को आने-जाने के लिए रेलवे लाइन क्रास करना पड़ता है। जिससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रही रहती है। इसलिए उक्त स्थान पर  रेलवे अंडर पास बन जाने से लगभग 60 से 70 हजार लोगों को इसका फायदा मिलेगा। वहीं फुलवारी गुमटी भी मुगलसराय-पटना के सबसे व्यस्तम रुट पर अवस्थित है। व्यस्त रेलवे रुट होने के कारण हमेशा वहाँ जाम की स्थिती बनी रहती है। लोग हलकान और परेशान रहते हैं। फुलवारी के तरफ से लोगों पटना एयरपोर्ट जाने का भी मार्ग सबसे नजदीकी मार्ग है। एयरपोर्ट होने के कारण वहां पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाने में तकनीकी बाधा है। इस कारण वहां पर अंडर पास ही बन सकता है। इस रूट पर सिर्फ फुलवारी रेलवे गुमटी को छोड़कर  लगभग सभी रेलवे गुमटी पर रेलवे ओवर ब्रिज बन गए है या निर्माणाधीन हैं। रेल मंत्री ने सांसद को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई होगी।

Leave a Comment

58 − 55 =