पटना : कोईरी हितकारिणी पंचित हाट समिति मुसल्लाहपुर के संचालन हेतु नए प्रतिनिधि सभा (2021-2024) के हेतु चुनावी प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।इसकी जानकारी चुनाव कमिटी के संयोजक नरेश कुमार द्वारा एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि दो सितंबर 2021से चुनाव आचार संहिता लागू कर दिया गया। चुनाव हेतु नामांकन प्रपत्र प्राप्त करने की तिथि दो सितंबर से प्रातः 11 बजे से जगदेव कक्ष के चुनाव कार्यलय से प्राप्त कर सकते है।
चुनावी कार्यक्रम में नामांकन प्रारंभ होने की तिथि तीन सितंबर अंतिम तिथि नौ सितंबर होगी।नामांकन की स्कूटनी दस सितंबर एव नामांकन वापसी की अंतिम तिथि दस सितंबर होगी।मुसल्लाहपुर हाट से संबंधित वार्ड,गाँव से प्रतिनिधि सदस्यों का चुनाव प्रक्रिया तीस सितंबर तक पूरा करा लिया जाएगा। इसके साथ पांच अक्टूबर तक प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव के साथ प्रबंध कमिटी के चुनाव भी पूरी कर लिया जाएगा।