पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास बड़ा रेल हादसा हुआ है। इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की मालगाड़ी से भिड़ंत हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि कंचनंजगा एक्सप्रेस का एक कोच मालगाड़ी पर चढ़ते हुए आसमान की ओर उठ गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गई थीं, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। इस हादसे पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है और कहा कि बचाव दल मौके पर भेजा जा रहा है। दुर्घटना के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए हैं। सिलीगुड़ी में सुबह से बारिश की वजह से बचाव कार्य में भी बाधा आ रही है। दुर्घटना के बाद रूट पर परिचालन बाधित हो गई है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 30 यात्री जख्मी हो गए हैं|
वहीं घटना पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिल कर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। बंगाल रेल हादसे को लेकर रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
▶️ रेल हादसे के बाद प्रशासन की ओर से कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए, जिन पर कॉल करके मदद पाई जा सकती है. ये हेल्पलाइन नंबर्स निम्नवत हैं: