कब तक बिहार में जहरीली शराब पिलवाकर लोगों की हत्या होती रहेगी

लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने बिहार के 3 जिलों भागलपुर, मधेपुरा एवं बांका में होली के मौके पर जहरीली शराब पीने से लोगों की हुई मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है। वहीं उन्होंने आक्रोशपूर्ण अंदाज़ में नीतीश सरकार को इस स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी जिद्द के कारण ऐसी स्थिति बनाए हुए हैं। आज उनकी शराबबंदी नीति पर आम लोगों के साथ-साथ अदालत ने भी सवाल उठा दिया है पर वह हैं कि अपने सिपहसलारों की बातों में आकर शराबबंदी को ऐतिहासिक कदम बता रहे हैं।

चिराग पासवान ने जानना चाहा कि आखिर शराब बंदी से किसका भला हो रहा है? उन्होंने कहा कि सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है तो शराब माफिया मालामाल हो रहे हैं। ज्यादातर गरीबों के घर में जहरीली शराब से मौत हो रही है। वहीं इस कानून के नाम पर कार्रवाई को लेकर गरीबों को ही जेल में ठूंसा जा रहा है। लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शराबबंदी कानून के प्रति मुख्यमंत्री जी ईमानदार हैं तो उन्हें राज्य के लोगों को यह बताना चाहिए कि अब तक किसी शराब माफिया या जहरीली शराब का कारोबार करने वाले सरगना की गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई? उन्होंने जहरीली शराब से लगातार हो रही मौत को हत्या बताते हुए आरोप लगाया कि बिहार में शराब का कारोबार सत्ता के संरक्षण में हो रहा है और इसके जरिए समानांतर अर्थव्यवस्था चल रही है। उन्होंने सरकार द्वारा शराबबंदी नीति में सुधार के लिए चर्चा को महज खानापुरी वाला प्रयास बताया है।

Leave a Comment

83 + = 88