देश की संसद में पहली बार बिहार से 13 नए चेहरों को मौका

इस बार एनडीए तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है और उसे 291 सीटों पर बहुमत हासिल हुआ है। जबकि विपक्ष ने भी इस बार काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। ऐसे में बिहार के अंदर इस बार 13 नए चेहरे सांसद बने हैं जिसमें से एनडीए से सात तो इंडी गठबंधन से छह नए लोगों को सांसद बनने का मौका मिला है। बिहार में लोकसभा चुनाव के परिणाम के अनुसार एनडीए को 30 सीटों कर बहुमत हासिल हुआ है जबकि महागठबंधन को 9 सीटों पर एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव चुनाव जीते हैं। ऐसे में अब जो आंखें निकाल कर सामने आए हैं उसके अनुसार बिहार से 13 नए चेहरे सांसद बने हैं। जिम एक ऐसा भी नाम है जो सबसे युवा और सबसे कम उम्र में सांसद बनी हैं। लोकसभा 2024 में बिहार में दोनों गठबंधन की तरफ से 34 नए चेहरे चुनावी मैदान में उतरे थे। इसके अलावा चार ऐसे भी चेहरे थे जो पहले भी लोकसभा चुनाव लड़ चुके थे लेकिन इन्हें जीत हासिल नहीं हुई थी और इस बार यह सांसद चुने गए हैं। एसएमएस पहली बार लोकसभा जाने वाले राज्य के वरिष्ठ राजनेता प्रमुख दल चेहरा और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी का नाम सबसे पहले आता है। जबकि राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर और मीसा भारती भी पहली बार लोकसभा के लिए चुनी गई है।

एक ही फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुए नीतीश-तेजस्वी

एनडीए में भाजपा ने तीन नए चेहरे को मौका दिया था। इसमें नवादा से विवेक ठाकुर को जीत हासिल हुई है जबकि जातियों से चुनावी मैदान में उतरे तीन उम्मीदवारों में से सीतामढ़ी से देवेश्वर ठाकुर और सिवान से विजयालक्षी देवी सांसद बनी है। वहीं लोजपा (R ) ने तीन नए चेहरे को मौका दिया था और यह तीनों चुनावी मैदान में सफल होते नजर आए। इसमें समस्तीपुर से शांभवी चौधरी जमुई से अरुण भारती और खगड़िया से राजेश वर्मा का नाम शामिल है। उधर रजत ने इस बार 14 नए चेहरे को चुनावी मैदान में उतारा था। इसमें से बक्सर से सुधाकर सिंह और औरंगाबाद से अभय कुशवाहा को जीत हासिल हुई है। इसके अलावा अमीषा भारती पहले भी दो बार चुनाव लड़ी थी लेकिन उन्हें हार मिली थी और इस बार वह पहली बार लोकसभा के लिए चुनी गई है। भाकप्पा मालिनी चार नए चेहरे चुनावी मैदान में उतरे थे जिसमें से आरा से सुदामा प्रसाद और काराकाट से राजाराम को जीत हासिल हुई है यह दोनों पहली बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। इस तरह कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस ने पांच टिकट पढ़ना है चेहरे को मैदान में उतारा था लेकिन केवल सासाराम से मनोज कुमार को ही जीत हासिल हुई है।

Leave a Comment

85 + = 87