मधुकांत मेमोरियल फाउंडेशन का गठन

पटना : फादर्स डे के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जय कृष्ण झा ने अपने पिता मधुकांत झा जी की स्मृति में उनके पहले छाया के अवसर पर “मधुकांत मेमोरियल फाउंडेशन” का गठन किया | समाजसेवी मधु कांत झा का जन्म 2 अक्टूबर को दरभंगा जिले के राघोपुर गांव में हुआ था| अभाव के बीच उन्होंने शिक्षा ग्रहण की और अपनी मेहनत, ईमानदारी तथा कार्य क्षमता के आधार पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई|  खादी आयोग एवं बिहार राज्य खादी ग्राम उद्योग बोर्ड में अहम पदों पर उन्होंने कार्य किया, इसके अलावा तत्कालीन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पंडित हरिनाथ मिश्रा के आप्त सचिव के रूप में अपनी सेवा दी ,वह लंबे समय तक उनके साथ विभिन्न पदों पर कार्य किए  और राजनीतिक क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाई |

यह भी पढ़े-आज ही के दिन मां गंगा पृथ्वी लोक पर आई थी | जाने क्यों मनाते हैं “गंगा दशहरा”

सेवानिवृत्ति के बाद गांव में रहकर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए काम किया साथ ही सामाजिक सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों से भी जुड़े रहें 21 मई 2021 को गांव में ही उन्होंने अंतिम सांस ली| उनके पुण्य स्मृति में ही उनके पुत्र जय कृष्ण झा ने फाउंडेशन के गठन का निर्णय लिया| इस फाउंडेशन में मधु कांत झा जी के सुझाव एवं मूल संदेश “सभी शिक्षित हो और सब का प्रयास भाईचारा कायम रखते हुए मानव कल्याण होना चाहिए “निहित है, वरिष्ठ पत्रकार जय कृष्ण झा ने बताया किया फाउंडेशन मधु कांत झा जी के सोच एवं विचारों को आगे बढ़ाने हेतु काम करेगा|

Leave a Comment

+ 74 = 80