जन्मोत्सव में “ग्लोरी ऑफ बिहार” सम्मान मिला

पटना : बिहार कला व सांस्कृतिक विकास परिषद की ओर से विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी तलाश सांस्कृतिक पुरुष वरिष्ठ पत्रकार विश्व मोहन चौधरी संत की 59 वी जन्म उत्सव समारोह स्थान है कंकड़बाग कॉलोनी मोर स्थित रॉक एंड रोल संस्थान में बनाया गया जिसका उद्घाटन और रॉकनरोल के डायरेक्टर ऋषि कुमार ने बखूबी किया। अध्यक्षता नरेश प्रसाद कर्ण ने किया।

क्या फिर पलटी मारेंगे नीतीश?


राजधानी के कई लोगों ने श्रीसंत के दीर्घायु होने की कामना की।
इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने एक 8 पौंड का केक काटकर के सभी महानुभाव के बीच वितरित किया गया। जिसमें प्रमुख कुमार मानव प्रख्यात रंग निर्देशक, बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र राम, विधान पार्षद डॉक्टर संजय मयूख, प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा, दूरदर्शन के कार्यक्रम प्रमुख डॉ राजकुमार नाहर आदि ने शुभकामनाएं भी दी।

9 MLA के साथ शिंदे सरकार में शामिल हुए अजित पवार
इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों मैं अच्छे काम करने वाले लोगों को “ग्लोरी ऑफ बिहार” सम्मान से सम्मानित भी किया गया। जिसमें पत्रकारिता विधा में अराधना न्यूज़ के प्रधान संपादक धीरेंद्र गुप्ता,उर्दू पत्रकारिता में मोहम्मद शाहनवाज अता एवं डॉ राजेश कुमार को, कला एवं शिल्प विधा में रश्मि शंकर को, लोकगायन विधा में रूपा गुप्ता, सरस्वती मिश्रा और कृष्ण नारायण मिश्र, समाज सेवा में मधेपुरा से आई महिला प्रकोष्ठ की राजदअध्यक्ष रागिनी रानी एवं प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार को समाज सेवा में, दंत चिकित्सा सेवा में डॉ कौशल कुमार, कला, साहित्य और कोरियर सेवा में मनोज कुमार झा “मनहर” को, वाद्यन विधा में सतीश उपाध्याय को, श्रेष्ठ महिला रंगअभिनेत्री के रूप में रंगोली पांडेय को, श्रेष्ठ मार्केटिंग में डॉक्टर राहुल आनंद सिंह एवं रैपिड बाजार के सुनील पांडेय को सम्मान स्वरूप अंगवस्त्रम आकर्षक ट्रॉफी एवं डिजिटल सम्मान पत्र दिया गया।

पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, जवाब में पुलिस पर रोड़ेबाजी, कई गिरफ्तार
इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमें संगीत,नृत्य और कैरीकेचर से परिपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकार थे पायल कुमारी, आदित्य कुमारी,वंदना देवी, रेखा कुमारी, अमायरा गुप्ता, रेखा जयसवाल कुसुम राय, संजय राजू, अलीजा बानो , दिव्य मोहन उर्फ बंटी आदि मौजूद होकर संगीत कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया अंत में धनबाद ज्ञापन मनोज कुमार मनोहर ने किया।

Leave a Comment

− 4 = 5