मुजफ्फरपुर डीटीओ के ठिकानों पर छापा 51 लाख रुपए मिले

मुजफ्फरपुर के जिला परिवहन पदाधिकारी रजनीश लाल के कंकड़बाग के आरएमएस कॉलोनी स्थित सुमन अपार्टमेंट के फ्लैट और मुजफ्फरपुर आवास पर आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी की टीम ने छापेमारी की।

इस छापेमारी में निगरानी विभाग ने करीब 51 लाख रुपए कैश सहित बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के बिस्किट भी बरामद किया |  डीटीओ के आवास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है । विजिलेंस की एक टीम मुजफ्फरपुर के एमआइटी स्थित किराये के मकान में रह रहे डीटीओ के घर पर भी पहुंची। वहां भी छापामारी में टीम को लाखों नकदी मिलने की बात सामने आई है।

यह भी पढ़े-मोदी सरकार ने धारा 370 को हटा कर डॉ मुखर्जी को सच्ची श्रधांजिली दी-रामकृपाल यादव

गौरतलब है कि रजनीश लाल के पास मुजफ्फरपुर डीटीओ के अलावा छपरा डीटीओ का भी चार्ज है। दो-दो जगह तैनात डीटीओ के ठिकानों से अब इतनी बड़ी मात्रा में नगदी और अन्‍य कीमती सामानों की बरामदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।मुजफ्फरपुर में मकान से 37000  नकद प्राप्त हुआ छापेमारी दल को लीड कर रहे डीएसपी कन्हैया लाल ने बताया कि मुजफ्फरपुर रजनीश लाल के खिलाफ 22 जून को पटना स्थित निगरानी थाने में आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर केस दर्ज किया गया|

Leave a Comment

71 + = 73