गुरु गोविंद सिंह अस्पताल को 13 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स और 225 पी.पी.ई.किट्स मिला

पटना सिटी 19 जून2021 श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल सुधार समिति के प्रयास से एक्शनएड एसोसिएशन एंड गिव फाउंडेशन(Actionaid Association and Give foundation) ने कोविड-19 कोरोना वायरस के विरुद्ध युद्ध में जनसहयोग के उद्देश्य से अस्पताल प्राशासन को मजबूत बनाने केलिये आज श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल को 13 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स और 225 पी.पी.ई.किट्स दिए।

अस्पताल के अधीक्षक डॉ.पशुपति प्रसाद सिंह ने इस अवसर पर सामान ग्रहण करते हुए कहा कि इन संसाधनों से हम रोगियों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने में सक्षम हो सकेंगे।

यह भी पढ़े-“FLYING SIKH” मिल्खा सिंह का निधन/

उन्होंने इसके लिये संस्था के प्रति आभार प्रकट किया।इस अवसर पर मौजूद संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सौरभ कुमार ने भविष्य में इस अस्पताल को और अधिक मेडिकल संसाधन उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।मौके पर संस्था प्राशासनिक पदाधिकारी मो.एकराम,अस्पताल सुधार समिति के महासचिव-सह-पूर्व पार्षद श्री बलराम चौधरी,उपाध्यक्ष मो.जावेद,देवरत्न प्रसाद,डॉ.आर.एन.चौधरी, डॉ.निसा,डॉ.आरिफ अब्दुल्लाह,अस्पताल प्रबंधक शब्बीर अहमद,शरीफ़ अहमद रंगरेज़,एजाजुद्दीन शानू,संजय अलबेला,रिंकू यादव उपस्थित थे।।

Report by: Mantu kumar

Leave a Comment

− 6 = 4