जदयू द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन

जनता दल यूनाइटेड सम्मान समारोह प्रदेश सचिव अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जदयू राज मणि पण्डित जी के अध्यक्षता में मंच संचालन वरिस्ठ जदयू नेता कन्हाई पटेल के द्वारा गुलजारबाग स्टेशन पुर्वी केबिन के निकट आयोजित किया गया । इस सम्मान समारोह का भव्य उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष मीडिया सेल जदयू अमरदीप सिंह जी ने किया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जदयू प्रवीण चन्द्रवंशी जी और सौ करोड़ी हिंदी कविता के राष्ट्रीय प्रथम विजेता सरदार अमनदीप सिंह जी शामिल हुए । जदयू के वरीय पदाधिकारी अमरदीप सिंह , प्रवीण चंद्रवंशी , राहुल खंडेलवाल , राजकुमार पटेल , रेणुका कुशवाहा , प्रियंका पटेल , अभिषेक पैट्रिक ,प्रवेज कमाल , अंजनी पटेल ,अमन मेहता , प्रमोद गुप्ता एवम रामसेवक पटेल इत्यादि दर्जनों लोगों को अंगवस्त्र और माला से कन्हाई पटेल जी ने सम्मानित कर पुष्पगुच्छ भेंट स्वरूप दिया । इस मौके को ख़ुशनुमा बनाते हुए सरदार अमनदीप सिंह जी ने दर्जनों सुंदर सुंदर हिंदी कविता सुनाकर सभागार में उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किये सबने उनका अभिवादन तालियों से किया । इस अवसर पर जदयू के वरीय पदाधिकारियों ने अपने विचार से माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के विकसित बिहार के सपने को साकार करने के उपायों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की । और घर घर नीतीश के नारे को बुलन्द किया । कार्यकर्ताओ में खासा जोश रहा । और जमीनी कार्यकर्ताओं ने हर घर राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ को पहुंचाने का संकल्प लिया और समाज के शोषित , पीड़ित , वंचित और आर्थिक रूप से विपन्न लोगो का सेवा करने का भी बीड़ा उठाया ।इस जदयू सम्मान समारोह में वरीय पदाधिकारी अमरदीप सिंह और प्रवीण चंद्रवंशी जी ने जदयू के समर्पित पटना सिटी के कार्यकर्ता अधिवक्ता रवि गुप्ता , श्याम पाठक ,विक्की निषाद ,मुकेश ठाकुर ,आफताब गुड्डू ,पीयूष पाण्डेय ,पप्पु मेहता , संजय पटेल , अजय यादव ,चक्रवर्ती राजा बाली ,अमित सिंह , लाजवन्ती देवी ,धर्मेंद्र चंद्रवंशी , सुमीत चंद्रवंशी , कृष्णा पटेल एवम धर्मेंद्र पटेल इत्यादि सैकड़ो लोगो को माला और जदयू का अंगवस्त्र पहनाकर उनकी हौसला अफजाई की । साथ ही इस अवसर पर दर्जनो लोग जदयू पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए ।

इसे भी पढ़े –इनर व्हील क्लब ने कैंसर से पीड़ित बच्चों का जन्मदिन मनाया

Leave a Comment

77 − = 72