हमास को निशाना बना रहा इजरायल

इज़रायल ने फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर जवाबी हमला शुरू किया है. उसने गाजा पट्टी में इस्लामिक आतंकवादी समूह के कई ठिकानों पर हमला किया है| इजराइल ने गाजा में 1,000 से ज्यादा टारगेट को निशाना बनाया है|इजरायली विदेश मंत्रालय द्वारा साझा किए गए हवाई हमलों के वीडियो में लड़ाकू विमान हमास के आतंकवादियों पर बम गिराते और रॉकेट दागते नजर आ रहे हैं. इजरायली वायु सेना (आईएएफ) द्वारा नष्ट किए गए लक्ष्य गाजा पट्टी में बहुमंजिला इमारतों में स्थित थे| इन इमारतों में दर्जनों हमास उग्रवादियों को रखा गया था|

राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती के अवसर पर बन्धु एंटरटेनमेंट के द्वारा भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन
इजरायली विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा और हवाई हमलों का वीडियो साझा किया| उसने कहा कि ‘कुछ समय पहले, वायुसेना ने हमास आतंकवादी संगठन के दस ठिकानों पर हमला किया; लक्ष्य गाजा पट्टी में हमास आतंकवादी संगठन द्वारा उपयोग की जाने वाली बहुमंजिला इमारतों में स्थित थे.’इन लक्ष्यों में हमास की हवाई सेनाओं द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला हवाई हथियार प्रोडक्शन यूनिट भी शामिल थी. कार्यालयों और हथियार भंडारण इकाई सहित एक इमारत पर भी इजरायली सेना ने हमला किया. इसके अलावा, इस्लामिक नेशनल बैंक सहित दो बैंक, जिनका इस्तेमाल कथित तौर पर हमास द्वारा आतंकी फंडों को संगठित करने और वित्तपोषित करने के लिए किया जा रहा था, भी इजरायली हवाई हमलों में नष्ट हो गए|

कोई बच नही पाएगा’ लालू-राबड़ी और तेजस्वी को समन जारी होने पर बोले सुशील मोदी

मंत्रालय ने कहा, ‘वायुसेना ने आतंकी फंडिंग के लिए हमास आतंकवादी संगठन से संबंधित दो बैंकों पर हमला किया, उनमें इस्लामिक नेशनल बैंक भी शामिल है, जो आतंकवादी गतिविधि को वित्त पोषित करके संगठन की सेवा करता है, और संगठन से संबंधित फर्स्ट बैंक है.हमास से संबंधित खुफिया मुख्यालय और हमास आतंकवादी संगठन के हवाई बलों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक सैन्य परिसर पर भी हमला किया गया. हमास के सैकड़ों बंदूकधारियों द्वारा देश पर हमला करने और हजारों रॉकेट दागने के बाद इजराइल ने फिलिस्तीनी आतंकवादियों के खिलाफ युद्ध की घोषणा की है| अप्रत्याशित हमले के कारण बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई हुई और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ‘प्रतिशोध लेने’ की कसम खाई है|

Leave a Comment

6 + 1 =