जम्मू एंड कश्मीर ने बिहार को 7 विकेट से पराजित किया

4 मार्च 2020 को पांडुचेरी के सीकेम स्टेडियम में बिहार और जम्मू एंड कश्मीर के बीच खेले गए सीनियर महिला एक दिवसीय क्रिकेट ट्रॉफी मुकाबला में जम्मू एंड कश्मीर में बिहार को 7 विकेट से पराजित किया।
आज सुबह बिहार के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पारी की शुरुआत करने सलामी जोड़ी के रूप में प्रीति व साना अली आई।
लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं रही और जब टीम का स्कोर 13.5 ओवर में 30 रन ही था कि इसी ओवर की आखिरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज साना अली 8 रन के निजी स्कोर पर संध्या की शिकार बनी जिसे संध्या ने क्लीन बोल्ड कर बिहार को पहला झटका दिया जबकि 31 रन के योग पर बिहार को दूसरा झटका लगा जो पारी की शुरुआत करने आई प्रीति ने 18 रन के निजी स्कोर पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रूबिया सैयद के हाथों रन आउट होकर पवेलियन वापस आ गई और निरंतर विकेटों का गिरने का सिलसिला जारी रहा। इसी बीच अपूर्वा कुमारी और अमीषा कुमारी अंशु के बीच 47 रनों की छोटी साझेदारी आगे बढ़ ही रही थी की अमीषा कुमारी अंशु 16 रन के निजी स्कोर पर रूबिया सैयद की शिकार बनी जिसे क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। उसके बाद अपूर्वा कुमारी 36 रन , सैयद निषात फातमा 17 रन और अपूर्वा की नाबाद 14 रन व अनामिका नाबाद 1 रन की उपयोगी पारियों व 15 अतिरिक्त रनों के सहारे बिहार में निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर महज 128 रन ही बना सकी और जम्मू एंड कश्मीर के सामने जीत के लिए 129 रनों का लक्ष्य रखा।
जिसके जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू एंड कश्मीर की टीम ने 45.5 ओवरों में नादिया चौधरी के नाबाद 40 रन और रूबिया सैयद के नाबाद 23 रन की पारी के अलावे अंजू देवी के 31 रन की उपयोगी पारियों के सहारे 3 विकेट खोकर ही 130 रन बनाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और बिहार को 7 विकेट से पराजित कर सभी चार अंक अपनी झोली में डालने में कामयाब रही ।
संक्षिप्त स्कोर:-
बिहार बल्लेबाजी:-50 ओवर में , 128/7 रन।
प्रीति 18 रन , साना अली 8 रन, दीपा कुमारी 2 रन, अपूर्वा कुमारी 36 रन, अमीषा कुमारी अंशु 16 रन, कप्तान रचना कुमारी 1 रन, सैयद निषात फातमा 17 रन , अपूर्वा नाबाद 14 रन और अनामिका नाबाद 1 रन।
अतिरिक्त 15 रन।
जम्मू एंड कश्मीर गेंदबाजी:-
संध्या 10 ओवर 19 रन 2 विकेट , नादिया चौधरी 10 ओवर 15 रन 1 विकेट , बिस्मा हसन 10 ओवर 27 रन 1 विकेट , सरला देवी 10 ओवर 33 रन 1 विकेट, रूबिया सैयद 10 ओवर 29 रन 1 विकेट।
जम्मू एंड कश्मीर बल्लेबाजी:45 .4 ओवर में, 130/3 रन।
अतिरिक्त 12 रन।
नादिया चौधरी नाबाद 40 रन, अंजू देवी 31 रन , सरला देवी 12 रन , मीनू सिंह सालथिया 12 रन, रूबिया सैयद नाबाद 23 रन।
बिहार गेंदबाजी:-
हमेशा कुमारी अंशु 10 ओवर 25 रन 2 विकेट , श्रद्धा 9.4 ओवर में 32 रन 1 विकेट

Leave a Comment

+ 3 = 6