जमुई में किराना व्यवसायी को गोली मारकर हत्या

बिहार के जमुई जिले में एक शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी गई. घटना जिले के गिद्धौर थाना के स्टेशन के पास की है. मृतक किराना दुकानदार बताया जाता है. जिस दुकानदार की गोली मारकर हत्या की गई है उसका नाम अरुण कुमार साव उर्फ बंटी है.मृतक की उम्र लगभग 26 साल थी. अरुण कुमार साव झाझा थाना के धमना का रहने वाला था. बुधवार को अहले सुबह लगभग 3 बजे अज्ञात अपराधियों ने सोये हालत में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के पिता भोला साव की किराना दुकान गिद्धौर स्टेशन के पास बीते 50 साल से है. भोला साव की तबियत बिगड़ने के बाद उनका बेटा अरुण ही दुकान संभालते आ रहा है.मंगलवार की रात भी हर दिन की तरह अरुण अपनी दुकान बंद करने के बाद दुकान के बाहर ही सोया हुआ था.  इस दौरान उसे गोली मार दी गई. गोली मृतक के गर्दन में मारी गई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस पर स्थानीय लोगो और परिजनों ने अपना आक्रोश भी दिखाया. स्थानीय लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है: रिपोर्टर दिलीप कुमार जमुई

Leave a Comment

− 2 = 7