बांदा: मुख्तार अंसारी की मौत के मामले को लेकर अब न्यायिक जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है| बांदा मंडल कारागार में शनिवार को जिला जज, डीएम व एसपी पहुंचे जहां पर उन्होंने जेल के अंदर लगभग 1 घंटे जांच पड़ताल की| माना जा रहा है कि मुख्तार अंसारी की मौत के मामले को लेकर न्यायिक जांच की जो प्रक्रिया है, उसको लेकर सभी लोग बांदा मंडल कारागार पहुंचे हुए थे| वहीं यह भी बात सामने निकल कर आई है कि जेल पहुंचे सभी लोगों के द्वारा जेल का मासिक निरीक्षण भी किया गया| जहां पर जेल की सभी व्यवस्थाओं को भी इनके द्वारा चेक किया गया है| 21 मार्च को मऊ जिले की एमपी एमएलए कोर्ट में वकील के जरिए मुख्तार अंसारी ने यह आरोप लगाया था कि उसको 19 मार्च को बांदा जेल में खाने में जहर देकर जान से मारने की कोशिश की गई| वहीं उसके पहले भी उसे 2 बार जान से मारने का षडयंत्र रचा जा चुका है|
मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बांदा ने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच को लेकर जांच अधिकारी शुक्रवार को नामित कर दिया था| मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट के यहां से पत्र जारी करते हुए बताया गया था कि मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में जांच अधिकारी नामित करने की याचना की गई थी| जिसको लेकर बांदा के एमपी एमएलए कोर्ट की अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरिमा सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है| जो एक महीने के अंदर न्यायिक जांच नियमानुसार पूरा कर आख्या प्रेषित करेंगी|