झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने दूसरी बार गांडेय विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। इस सीट से कल्पना सोरेन का सीधा मुकाबला बीजेपी की मुनिया देवी से होगा। झारखंड में कथित जमीन घोटाला में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने उनकी सियासी विरासत को बखूबी संभाला। गांडेय विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कल्पना सोरेन पहली बार विधायक चुनी गईं और राजनीति में उनकी एंट्री हुई। विधायक बनने के बाद कल्पना में पूरी मजबूती के साथ सिय़ासी गतिविधियों में शामिल हुईं और काफी कम समय में एक मझी हुई राजनेता बनकर उभरी हैं।
अब जब झारखंड में विधानसभा का चुनाव होना है, कल्पना सोरेन फिर से गांडेय विधानसभा सीट से जेएमएम के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं। उन्होंने गुरुवार को गांडेय विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया। कल्पना मुर्मू सोरेन ने गांडेय के निर्वाची पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद भी मौजूद रहे। इस सीट से कल्पना सोरेन का सीधा मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार के साथ है। बीजेपी ने गांडेय सीट से मुनिया देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है। कुशवाहा समाज से आनेवाली मुनिया देवी को बीजेपी ने गांडेय सीट से उम्मीदवार बनाकर मुकाबले को दिलचस्प मोड़ दे दिया है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन के खिलाफ किसी हाई प्रोफाइल चेहरे को मैदान में उतारने के बजाए जमीनी स्तर की नेता पर भरोसा जताया है, जो मुकाबले को रोचक बना रहा है। बता दें कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होने वाला है। ऐसे में राज्य के कुल 81 विधानसभा सीटों पर भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का एलान पिछले दिनों कर दिया था। झारखंड में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए 13 नवंबर को पहले चरण का चुनाव कराया जाएगा जबकि 20 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी जबकि चुनावी नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।