जाने बांग्ला भाषा का इतिहास

बांग्ला भाषा को तीन युग में बांटा गया है-

*आदि युग-९५० शताब्दी से १२०० शताब्दी ।
*मध्य युग -१२०० शताब्दी से १८०० शताब्दी।
* वर्तमान युग-१८०० शताब्दी से वर्तमान समय।
आदि बांग्ला भाषा और वर्तमान बांग्ला भाषा में कोई मेल नहीं है। परंतु मध्य बांग्ला भाषा और वर्तमान बांग्ला भाषा का मूल स्वरूप करीब-करीब एक जैसी है।
इस भाषा में मुस्लिम शासनकाल के दौरान अरबी और फ़ारसी शब्द भी प्रवेश किए।
कहां जाता है आधुनिक बांग्ला भाषा की उत्पत्ति १९०८ शताब्दी में “चर्यापद” पर हर प्रसाद शास्त्री द्वारा नेपाल के राजदरबार के संहालय से हुआ।
वर्तमान बांग्ला भाषा विश्व की छठी सबसे बड़ी भाषा है जिसे लगभग 23 करोड़ लोग बोलते हैं। यह भाषा प्रमुख रूप से भारत, बांग्लादेश और विश्व के अनेकों देशों में प्रवासी भारतीयों और प्रवासी बांग्लादेशियों द्वारा बोला जाता है।
बांग्ला बांग्लादेश की राजभाषा और भारतीय संविधान के आठवीं अनुसूची में मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय भाषाओं में एक है।

Thanks to :Kakoli Mehrotra

Leave a Comment

+ 38 = 42