निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कुश कुमार ने किया नामांकन

बिहटा-बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर नामंकन शुरू हो चुका है तो वही मनेर विधानसभा से युवा निर्दलीय उम्मीदवार बिहटा निवासी कुश कुमार ने अपने समर्थकों के साथ बुधवार को दानापुर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन किया। वही नामंकन करने के बाद कुश कुमार ने मनेर विधानसभा से वर्तमान विधायक पर भी हमला करते हुए कहा कि पिछले 15 सालों से विधायक भाई वीरेंद्र जीते आये हैं लेकिन क्षेत्र में कोई भी विकास का काम नही किया केवल अपना विकास किये ।इसलिए मनेर की जनता इस बार बदलाव चाहती है जिसको लेकर जनता के इस भरोषा पर इस बार हम खुद उनको टक्कर देगे और अपना जीत दर्ज करेंगे। गौरतलब है कि कुश कुमार बिहटा के रहने वाले हैं और एक सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ एक अनुभवी जनप्रतिनिधि में आते हैं और लगातार क्षेत्र की जनता के लिए काम करते लाए हैं इसलिए इस बार उन्होंने निर्दलीय ताल ठोक दिया और चुनाव के इस महाकुंभ में खुद गए हैं ।वही नामंकन में काफी संख्या में युवाओं का भीड़ देखने को मिला और युवाओ ने भी इस बार युवा विधायक चाहते है जो क्षेत्र का विकास करे ।वही इस नामंकन में गुडु कुमार, अमित कुमार ,लव कुमार, विकास सिंह, समशेर आलम,गोलू सिंह ,शंकर यादव,आदि लोग शामिल थे।

report by; ratnesh kr.

Leave a Comment

5 + 3 =