पटना : चुनावी रैलियों में नीतीश कुमार लगातार कह रहे हैं कि लालू प्रसाद ने नौ-नौ बेटा-बेटी पैदा कर दिया। नीतीश कुमार के लगातार निजी हमला करने के बाद अब लालू प्रसाद भी खुलकर सामने आ गए हैं और स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि वे नीतीश कुमार को कभी माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार किसी गंभीर बीमारी के शिकार हो गए हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री पर पलटवार किया है और कहा है कि अगर दोबारा आ जाएंगे तो उनको माफ नहीं करेंगे। हां! घर पर आ जाएंगे तो उनको धन्यवाद जरूर दे देंगे। बीमार रहते हुए भी हम महसूस करते हैं कि हम बीमार नहीं हैं और उनको पराजित करेंगे। हमने दो-दो प्रधानमंत्री बनाये हैं। कहीं बैठा रहता था, सोया रहता था, नीतीश कुमार एकाएक चले आते थे।
लालू प्रसाद ने कहा कि नीतीश अचानक आकर उन्हें जगाते थे और गले लगा लेते थे। हम तो आश्चर्य में थे और महसूस करते थे कि आखिर इनको क्या हो गया है। मैं जो महसूस कर रहा हूं, नीतीश कुमार को एल्जाइमर की बीमारी हो गई है। हमेशा छाती को हाथ से सहलाते रहते हैं। आज ही एक मीटिंग में देखा कि वे दावा कर रहे थे कि चुनाव में चार हजार सीट लाएंगे और फिर कह रहे हैं कि गलती हो गई। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू प्रसाद पर लगातार निजी हमले कर रहे हैं। रविवार को भी लखीसराय के सूर्यगढ़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद के परिवारवाद पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि“हटा तो पत्नी को बना दिया..और बाद में बेटी-बेटा नौ गो बच्चा-बच्ची पैदा कर दिया और अब बेटा-बेटी यही सब कर रहा है.. कांग्रेस वाला भी परिवारे को आगे बढ़ा रहा है.. और हमलोग हैं और भारतीय जनता पार्टी है.. हम लोग के परिवार का आदमी कही इधर-उधर है.. लोगों को महत्व मिल रहा है और ये लोग है कि जब ना तब अपना परिवारे को आगे बढ़ाता है.. उ सब का कोई मतलब है.. उ सब गड़बड़ करने वाला सब के चक्कर में मत रहिएगा”