एलआईसी बीमा 6 मार्च तक चालू

जीवन बीमा निगम एलआईसी ने कोरोना को राहत दी है जिनकी पाॅलिसी बंद हो गई है।एलआईसी ने बीच में बंद हो चुकीं ऐसी पाॅलिसी को दोबारा चालू करने का अभियान शुरू किया है। यह 6 मार्च तक चलेगा। इसके लिए निगम ने 1526 कार्यालयों को अधिक्रित किया है। ये कार्यालय उन पाॅलिसी को दोबारा शुरू कर सकेंगे जिनमें विशेष मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं है। इस विशेष अभियान में कुछ नियम और शर्तोे के साथ विशेष पात्रता के अनुसार स्वाथ्य संबंधी जरूरतों पर भी कुछ रियायत दी जाएगी।
report by; Dilip kr.