बाबा साहेब की जयंती पर दलित सेना के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी अन्तिम चरण में लोजपा

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस ने बताया कि प्रत्येक वर्ष लोक जनशक्ति पार्टी और दलित सेना पूरे देश में बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर जी की जयंती बड़े ही धूम-धाम से मनाती आ रही है। इस वर्ष भी बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर दलित सेना का राष्ट्रीय अधिवेशन पटना में आयोजित किया गया है। राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी अन्तिम चरण में है। इस अधिवेशन का उद्घाटन लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान जी करेंगें एवं मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी तथा विषिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी जी सहित लोक जनशक्ति पार्टी के केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान , दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद रामचन्द्र पासवान, महेश्वर हजारी, मंत्री बिहार, श्री श्याम रजक जी पूर्व मंत्री, श्री अशोक चैधरी पूर्व मंत्री, हरि माँझी जी सांसद गया, जनक राम जी सांसद गोपालगंज, श्री प्रिंसराज राष्ट्रीय अध्यक्ष छात्र लोजपा, उपस्थित रहेंगें।