जहरीली शराब पर मांझी का बयान: 13 करोड़ की आबादी वाले राज्य में ऐसी घटनायें होती रहती हैं
बिहार में शराबबंदी पर लगातार बयान देने वाले जीतन राम मांझी एक बार फिर यू-टर्न मार गये हैं| जहरीली शराब से 36 लोगों की मौत के बाद जीतन राम मांझी ने कहा-13 करोड़ की आबादी वाले राज्य में ऐसी घटनायें होती रहती हैं| वैसे जीतन राम मांझी के बेटे और राज्य सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने कहा है कि बिहार में आरजेडी के लोग अवैध शराब बेच रहे हैं|जीतन राम मांझी बिहार में शराबबंदी को लेकर लगातार अलग-अलग बयान देते रहे हैं| वे लगातार ये कहते रहे हैं कि शराबबंदी कानून के तहत सिर्फ गरीबों और पिछड़े-दलितों की गिरफ्तारी की जा रही है| नेता और अधिकारी खुल कर शराब पी रहे हैं| लेकिन जब सिवान और सारण में जहरीली शराब से गरीब परिवार से आने वाले 36 लोगों की मौत हो गयी तो जीतन राम मांझी ने यू-टर्न मार लिया है|चंडीगढ़ में हरियाणा सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंचे जीतन राम मांझी से जब मीडिया ने जहरीली शराब से मौत पर सवाल पूछा तो जवाब मिला- बिहार सरकार शराब को लेकर बहुत तत्परता से कार्रवाई कर रही है| अगर कोई घटना होती है तो उसके जो दोषी होते हैं उन्हें पकड़ा जाता है| मांझी ने कहा-आये दिन इस तरह की घटना होती है| 13 करोड़-14 करोड़ जनसंख्या है| कहीं न कहीं कुछ न कुछ हो जाता है| सिर्फ बिहार की बात नहीं है, दूसरे जगहों पर भी ऐसी घटना होती है|
पटना-बेतिया हाइवे के लिए 1712 करोड़ के प्रोजेक्ट को केंद्र से मिली मंजूरी