मार्शल आर्ट्स का बेल्ट टेस्ट संपन्न
पटना : आज के वी इंस्टीट्यूट आफ मार्शल आर्ट्स का बेल्ट टेस्ट खनक द सोल बोरिंग रोड में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । मौके पर के वी इंस्टीट्यूट आफ मार्शल आर्ट्स के निर्देशक संजय प्रसाद, पश्चिम बंगाल से आए हुए सेंसाई जितेंद्र मंडल और खनक द सोल के निर्देशक शिव सर उपस्थित रहे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकुल जी ने बच्चों को पास करने पर उनका सर्टिफिकेट और बेल्ट उनके हाथों में देकर प्रोत्साहित किया।
दैनिक पंचांग
प्रांगण सिन्हा, शौर्या झा, अंशिका, दिव्यांशनंदन को पीला बेल्ट प्रदान किया गया। समायरा, अक्षत, दिपांशु और अमीश को नारंगी बेल्ट दिया गया। रमाइत, आरुषि और हर्षराज पुरुषोत्तम को हरा बेल्ट मिला। विवान त्रिपाठी, आद्या सिन्हा, कृष्णा शाह, विवांशु, राशी जालान, रामाज , अली और आर्निका सिंह को ब्लू बेल्ट दिया गया। मैरून बेल्ट पाने वाले आरुष कुमार और प्रेरणा शाह रही। ब्राउन थर्ड बेल्ट पाने वाले में रजनीश राणा और हर्ष राज रहे। आदित्या प्रकाश और सूरज कुमार को ब्राउन सेकंड बेल्ट दिया गया। प्राची कुमारी, जया प्रसाद, विजया प्रसाद, सोम्या और ओम राज को ब्लैक स्ट्राइप बेल्ट प्रदान किया गया।
राजन जायसवाल सहित सैकड़ो की संख्या में युवाओं ने राजद की सदस्य ग्रहण की