मंत्री जमा खान जी ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही 6 अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय बनेगा

आज बाँका जाने के क्रम में जमुई परिसदन में सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री माननीय जमा खान जी का स्वागत किया। इस दौरान उनसे जमुई में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय की स्थापना को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई। इस दौरान मंत्री जमा खान जी ने आश्वासन दिया है कि जिले में 55 करोड़ की लागत से शीघ्र ही 6 अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय बनेगा।

जमुई में अल्पसंख्यक बच्चों के लिए ऐसे विद्यालय की जरूरत है। इस तरह की व्यवस्था होने से गरीब बच्चों को बेहतर तालीम पाने का सपना पूरा हो सकेगा। जिले में अल्पसंख्यक बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय खुलने से इस समुदाय के गरीब बच्चों तक शिक्षा की रोशनी पहुंच पाएगी।

बिहार सरकार अल्पसंख्यकों के बेहतरी के लिए संकल्पित है। हमलोग माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में इस दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं। अकलियतों को मुख्य धारा में लाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं।

इस अवसर पर जदयू नेता इरफान साहब, खुर्शीद जी, ईंदो अंसारी जी, गुफरान जी, जमील अहमद जी, बदरुल जी आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

23 + = 27