विधायकों-विधान पार्षदों को पटना में अपना घर होगा

पटना : बिहार के माननीयों को पटना में अपना घर मिलेगा| बिहार विधान परिषद में आज एक स्वर से यह मांग उठाई गई| सभापति ने भी इसमें सहमति दी और  सरकार से आग्रह किया कि सदस्यों को घर मिलना चाहिए| रिटायरमेंट के बाद राजधानी में घर नहीं होने पर, बेटा-बेटी ताने मारता है| सभापति ने सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार और वरिष्ठ मंत्री विजय चौधरी से कहा कि आपलोग इसमें हस्तक्षेप करिए| राजधानी में सदस्यों के लिए घर दिलाने में मदद करिए, क्यों कि विधायकों-विधान पार्षदों को भाड़े पर घर नहीं मिलता है|

सदस्यों को पटना में प्लॉट देने के सवाल पर सबसे पहले नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा जवाब देने उठे| उन्होंने कहा कि विधायकों-विधान पार्षदों को पटना में जमीन का प्लॉट देने का मामला सहकारिता विभाग से जुड़ा है| उनके विभाग का यह मामला नहीं है| सहकारिता मंत्री ही इस पर जवाब दे सकते हैं| इस पर सभापति ने कहा कि सवाल भी सहकारिता विभाग से ही है| हम मंत्री विजय बाबू से कहेंगे कि इसके लिए समय दीजिए| सदस्यों का एक शिष्टमंडल इनसे जाकर मिले| इस पर विजय चौधरी ने सदन में कहा कि सहकारिता विभाग के मंत्री प्रेम कुमार सक्षम हैं| वे कल ही विधानसभा में प्रेम बरसा रहे थे,आज यहां बरसाने वाले हैं| इतना सुनते ही सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने विप में खड़े होकर कहा कि हम सदस्यों की चिंता से खुद को जोड़ते हैं| सोमवार को ही इस पर बैठक करेंगे| पक्ष-विपक्ष के पांच सदस्य आयें, अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे| सरकारी भूमि पर बात हो जाएगी| विभाग के स्तर से रास्ता निकालेंगे और मुख्यमंत्री की सहमति से सदस्यों को राजधानी में जमीन का प्लॉट दिलाने की कोशिश करेंगे|

 

Leave a Comment