NDA के संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद और सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की| शाम 6 बजे नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे, यहां उन्होंने राष्ट्रपति का अभिवादन किया और भगवान जगन्नाथ की तस्वीर देकर उनका स्वागत किया|
9 जून को नवगठित सरकार का शपथ ग्रहण होना तय हुआ है| NDA की बैठक में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है| इस बैठक में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के तमाम नेता मौजूद रहे| कई दिग्गज नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर नजर आए।