मोहम्मद शमी, वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने,795 गेंदों में 50 विकेट

क्रिकेट : भारत ने सेमीफाइनल में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को हरा दिया और वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है| मोहम्मद शमी ने शानदार 7 विकेट चटकाए हैं| इतना ही नहीं शमी ने इस वर्ल्ड कप में 50 विकेट पूरे कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में कुल 7 विकेट लिए| शमी इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के सबसे तेज 50 विकेट लेने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. शमी अब विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं| शमी ने 17 पारियों में 50 विकेट लिए हैं| स्टार्क ने 20 पारियों में यह कारनामा किया था|

BPSC शिक्षकों के स्कूल आवंटन में गड़बड़ी 4 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा

इतना ही नहीं शमी ने इसके लिए सबसे कम गेंदें भी ली हैं| उन्होंने 795 गेंदों में 50 विकेट लिया है जबकि स्टार्क ने 941 गेंदें ली थीं| शमी ने अपने प्रदर्शन से साबित किया है कि वह वर्ल्ड कप के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं| शमी के इस बेजोड़ प्रदर्शन की बदौलत भारत ने कीवी टीम को हरा दिया है| 398 रनों के टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रन ही बना सकी और 70 रनों से मैच गंवा दिया| कीवी के लिए डेरेल मिचेल ने 134 रनों की पारी खेली| शमी ने 7 विकेट झटके| भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके| अब भारतीय टीम अपना तीसरा वर्ल्ड कप खिताब जीतने से सिर्फ एक जीत दूर हैं|अब टीम इंडिया को फाइनल मुकाबला खेला है|यह महामुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा| इस फाइनल में भारत की टक्कर दूसरे सेमीफाइनल की विजेता ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका से होगा| देखना होगा कि इनमें से कौन सी टीम भारत से खेलेगी|
नहीं मिल रही थी प्लेइंग इलेवन में जगह, खेला तो भारत को दिलाया फाइनल का टिकट

यह मैच वैसे भी काफी खास रहा| एक तो वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल और दूसरा जमकर रनों की बरसात हुई| मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम चकाचौंध नजर आया| विराट कोहली ने अपना पचासवां वनडे शतक मारा और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया| इस मैच को देखने के लिए देश दुनिया के तमाम सेलेब्रेटी दिखाई दिए| श्रेयस अय्यर ने भी अपना शतक जड़ दिया| इसके बाद शमी का तूफानी प्रदर्शन सब कुछ यादगार रहा|

Leave a Comment

− 8 = 2