साँसद रामकृपाल यादव,दानापुर रेल मंडल के DRM से मिलकर क्षेत्र में रेल के विकास के संबंध में मिलकर चर्चा कियें

माननीय् साँसद पाटलीपुत्र  राम कृपाल यादव,आज अचानक दानापुर रेल मंडल कार्यालय में बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के पहुँच गये एवं मंडल रेल प्रबंधक के कक्ष में बैठकर उनसे पटना-गया रेल खंड पर मसौढी में बन रहे ROB के रेलवे भाग के कार्य को तेज गति से पुरा करने का निर्देश दियें तथा गति शक्ति के इंजीनियर रस्तोगी को नये स्वीकृत हुये छः RUB तथा FOB का निविदा((Tender) प्रक्रिया यथाशीघ्र पुरा करने को कहा।

दैनिक पंचांग

महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बखेड़ा शुरू

वहीं पटना -पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं रेल खंड पर फुलवारी रेल गुमटी,जमालउद्दीन चक रेल गुमटी पर क्रमशः RUB तथा ROB की स्वीकृति के लिए माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय रेल मंत्री  अश्विणी वैष्णव जी को धन्यवाद दियें।
साथ ही साथ शिवाला गुमटी पर निर्माणाधीन ROB को यथाशीघ्र पुरा करने का निर्देश दिएँ। इस अवसर आधार राज अपर मंडल रेल प्रबंधक /दानापुर मौजूद रहें।

Leave a Comment

42 + = 50