नाले निर्माण हेतु सांसद प्रतिनिधि मंटू सिंह ने विभाग को सौंपा पत्र

Mokama : मोकामा प्रखण्ड क्षेत्र के मोर पँचायत में नाले के कारण आम जनमानस को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रहीं । वही इस समस्या से गाँव वालों ने सांसद प्रतिनिधि मंटू सिंह से अवगत करवाया और गाँव वालों ने मंटू को एक आवेदन पत्र भी दिया ।

इसे भी पढ़े –पटना में प्रतिरोध सभा का आयोजन, वक्ताओं ने कहा काले कानूनों को रद्द करे सरकार

गाँव वालों की समस्या को देख गंभीरता से लेते हुए मंटू कुमार ने गांव वालों की परेसानी दूर करने का जिम्मा उठाया । बता दें कि NH-31 से लेकर स्टेशन रोड तक नाले का निमार्ण कार्य को लेकर सांसद प्रतिनिधि मंटू सिंह ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग से मिल पत्र सोंपा ।

वही सांसद प्रतिनिधि मंटू सिंह ने बताया कि सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के निर्देश पर यह पत्र   कार्यपालक अभ्यंता को सोंपा गया हैं वही कार्यपालक अभ्यंता में तुरन्त संज्ञान लेते हुए जूनियर इंजीनियर को भेज कर नाले की नापी करवाया वही मोर पंचायत के लोगों ने मंटू सिंह और सांसद ललन सिंह को धन्यवाद दिया।

रिपोर्ट – विक्रांत कुमार

Leave a Comment

18 + = 26