बाढ़ में अपराधियों ने पिता-पुत्र की गोली मारकर की हत्या

पटना के बाढ़ में दिनदहाड़े अपराधियों की ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका थर्रा उठा. अपराधियों ने दर्जनों राउंड फायरिंग कर प्रशासन को चुनौती देते पिता-पुत्र की हत्या कर दी. शुक्रवार सुबह 10 बजे घोसवरी थाना के गोसाईं गांव में रामविलास यादव अपने बेटे पप्पू यादव के साथ बथानी में काम कर रहे थे, तभी 5 से 6 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने तबाड़तोड़ फायरिंग कर पिता-पुत्र को मौत के घात उतार दिया. घटनास्थल पर ही पिता-पुत्र की मौत हो गई.डबल मर्डर की सूचना मिलते एएसपी मनोज तिवारी दल बल के साथ मौके वारदात स्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरु कर दी. प्रथम दृष्टया बदले की भावना से इस घटना को अंजाम देना माना जा रहा है.

Leave a Comment

31 + = 38