एन. सी. सी दिवस पर बालिका केडेटो की रैली

पटना ; एन. सी. सी दिवस के उपलक्ष्य मे मेजर दिप्ती, प्रशासनिक पदाधिकारी 1 बिहार गर्ल्स बटालियन के नेतृत्व में यूनिट के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न काॅलेजों में संविधान दिवस और एन. सी. सी दिवस मनाया गया |  इसके अन्तर्गत पोस्टर मेकिंग, व्याख्यान, जन जागरूकता रैली और सफाई अभियान का आयोजन किया गया जिसमें पटना विमेंस काॅलेज, जे. डी विमेन्स काॅलेज और राजकीय महिला महाविद्यालय की 200 बालिका केडेटो ने हिस्सा लिया |

Leave a Comment

+ 32 = 37