आजादी के जश्न में डूबा नव सृजन संस्था

पटना: कदम कुआं स्थित नवसृजन एवं सर्वांगीण विकास संस्थान में मनाया गया,स्वतंत्रता दिवस आज स्वतंत्रता दिवस के रंग में पूरा देश रंगा गया।

हर ओर उत्साह और उल्लास का माहौल था। सभी लोग इस स्वतंत्रता दिवस के पर्व को अपने अपने तरीके से मनाने में जुटे थे। संस्था से जुड़े पूरे सदस्य आजादी के जश्न में डूबे रहे। राज्य में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्था की सचिव पूजा ऋतुराज पूर्वअध्यक्ष विष्णु देव साह, सौम्या शंकर महिमा शंकर , तनु कुमारी रवि कुमार प्रेमलता, छोटी कुमारी, सुधीर कुमार,ज्ञानवती ज्ञानी,अंशु गुप्ता, सुनील कुमार बेरिया,स्वेता आनंद ,सीमा गुप्ता ,राजवंश , समृद्धि राज, मीरा देवी, सुमन देवी ,चंद्रकांता देवी, संस्था के बच्चों ने देश भक्ति पर खूब सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी प्रस्तुति देने में बच्चों का नाम सुदीप्त अग्निहोत्री|

नेत्रहीन दिव्यांगो ने मनाई स्वतंत्रता दिवस

जयश्री अग्निहोत्री ,शुबांगी,रिद्धि, अंकिता,साक्षी,सिमरन,शिवानी,पीहू, ने अपने परफॉर्मेंस से खूब तालियां बटोरी और वहीं संस्था की महिलाएं देशभक्ति गीत और सावन के कजरी गीतों पर खूब उनकी लगाई और वाहवाही ली ,बच्चों का परफॉर्मेंस देख उनके पैरेंट्स भी बहुत खुश दिखे।

Leave a Comment

4 + 6 =