ना ही प्रधानमंत्री का पैसा आया और ना ही राशन मिला

झाझा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चाय गांव तुमापहाड़ वार्ड नंबर 13 ,14 मैं डीलर बरियार हेमरम के द्वारा राशन कार्ड लाभुकों से मई माह मैं फिंगर लिया परंतु राशन नहीं दिया है।।जन संघर्ष मोर्चा संयोजक विनोद यादव फुटल कपार ने कहा गांव के भोले भाले सीधे-साधे राशन कार्ड लाभुकों को बहला-फुसलाकर मशीन पर फिंगर लिया।। और कहा प्रधानमंत्री का पैसा आएगा।।

इसे भी पढ़े –मेगा रक्तदान शिविर” का आयोजन

ना ही प्रधानमंत्री का पैसा आया और ना ही राशन मिला।। अंत में ग्रामीणों ने विरोध किया डीलर को सस्पेंड भी किया गया परंतु मई माह का राशन राशन कार्ड लाभुकों को नहीं मिला।। ग्रामीणों का कहना है डीलर सस्पेंड हुआ उसे करनी का फल मिला लेकिन मेरा राशन क्यों नहीं मिला।। डीलर सस्पेंड हो या ना मुझे तो अपना अधिकार चाहिए।। मुझे अपना राशन चाहिए।। पदाधिकारी इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है।। विनोद यादव फुटल कपार जब एवं मैडम से बात किया तो मैडम ने कहा सभी कार्ड धारी को दूसरा डीलर के यहां ट्रांसफर कर दिए हैं जुलाई माह से राशन उठा ले।। मई माह का राशन पर एमु मैडम चुप्पी साधी हुई है। जिसका विरोध ग्रामीण द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Comment

8 + 1 =