गया-हावड़ा, पटना-टाटा और वाराणसी-देवघर के बीच चलेंगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें, 15 सितंबर को शुभारंभ

गया: New Vande Bharat Trains रेल यात्रियों के लिए नई अत्याधुनिक सुविधाएं एवं सेवाएं उपलब्ध कराने का क्रम जारी रखते हुए गया एवं हावड़ा, पटना एवं टाटा तथा वाराणसी एवं देवघर के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। 15 सितंबर को उद्घाटन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के साथ इन सेवाओं का शुभारंभ किया जाना है। Gaya Howrah Vande Bharat डीडीयू मंडल के जनसंपर्क विभाग के अनुसार, गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आसनसोल, धनबाद, और कोडरमा होते हुए चलेगी। Patna Tata Vande Bharat वहीं, पटना-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मूरी, बोकारो, गोमो, और गया के रास्ते से होकर गुजरेगी। Varanasi Deoghar Vande Bharat इसी प्रकार, वाराणसी और देवघर के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन डीडीयू-गया-नवादा रूट से परिचालित की जाएगी।

सभी 243 सीटों के लिए नीतीश ने इन नेताओं को दी बड़ी जिम्मेवारी

इन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत से यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ त्वरित आवागमन का लाभ मिलेगा। रेलवे विभाग के अनुसार, इन ट्रेनों के संचालन से संबंधित विस्तृत जानकारी और समय-सारणी जल्द ही आधिकारिक अधिसूचना के साथ जारी की जाएगी। नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत से क्षेत्र के यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का विकल्प मिलेगा।यह पहल रेलवे के यात्रियों को विश्वस्तरीय यात्रा अनुभव प्रदान करने के संकल्प को मजबूत करती है। 15 सितंबर का दिन रेलवे और यात्रियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन होने जा रहा है, जब ये नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें पटरियों पर दौड़ेंगी।

Leave a Comment

+ 76 = 82