एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन

पटना के वरिष्ठ चिकित्सक 40 वर्षों के अनुभवी डा. चितरंजन (एम.बी.बी.एस.) जो की एक प्रखर समाजसेवी भी हैं,के द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा सलाह, औषधि वितरण एवं हिमोग्लोबिन, रक्त शर्करा, थायरॉयड, बीएमआई, एचबीए1सी की जाँच शिविर का आयोजन महेंद्रु “पक्काकुआं लेन, सतिचौरा के समीप,डा ० एस. डी. अग्रवाल के पास किया गया। जिसमें 184 लोगों को शरीरिक जाँच,स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी सलाह एवं दवा भी उपलब्ध कराया गया।

विकलांग अधिकार मंच, बिहार की अध्यक्ष कुमारी वैष्णवी नें बताया कि डॉक्टर चितरंजन जी द्वारा वर्षों से दिव्यांग एवं अत्यन्त गरीब जनों के बीच निःशुल्क चिकित्सा एवं अन्य सहायता पहुंचाई जाती रही है। डॉ चितरंजन के विचार और इस प्रकार कार्यक्रम में उनके द्वारा लाभान्वित लोगों नें भी काफी प्रशंता जाहिर की।लागतार वर्षा होने के बावजूद दिव्यांग वृद्ध एवं अन्य लोग चिकित्सा शिविर मे आते रहे। शिविर मे होमियोपैथ के अनुभवी चिकित्सक डॉ.आलम,अंकित कुमार रवि कुमार एवं सहयोग में आदित्य डाइगनोसिस सेंटर की टीम उपस्थित रहे।

Leave a Comment

19 − = 15