पटना साहिब में प्रतिभा को अवसर प्रतिभा को सम्मान कार्यक्रम

आज जनता दल यूनाइटेड पटना साहिब विधानसभा के जदयू नेता कन्हाई पटेल के नेर्तत्व में प्रतिभा को अवसर प्रतिभा को सम्मान कार्यक्रम के तहत दूरदर्शन किसान चैनल पर प्रशारित होने वाले सौ करोड़ के कवि कार्यक्रम के प्रथम विजेता को जदयू की टोली काली स्थान मंगल तालाब पटनासिटी के रहनेवाले इंजीनियर सरदार अमनदीप सिंह जी के आवास पर जाकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़े-जाप कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ियों पर बाइक रखकर निकाला बैलगाड़ी टमटम मार्च

साथ ही साथ माता अमरदीप कौर पिता रविन्द्र पाल सिंह और चाचा तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब सदस्य जगजोत सिंह सोही जी को सबको बारी बारी पगड़ी , अंगवस्त्र , पुष्पमाला पहनाकर , पुष्पगुच्छ गुलदस्ता भेटस्वरूप देकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया । साथ ही जदयू नेता अभिषेक पैट्रिक जी ने जामुन और शरीफा का पौधा अपने हाथों से भेटस्वरूप दिया । इस मौके को यादगार बनाते हुए दर्जनों से ज्यादा राष्ट्रीय और राज्यस्तरिय हिंदी कविता और शायरी प्रतियोगिता के प्रथम विजेता सरदार अमनदीप सिंह जी ने कई उत्कृष्ठ कविता को गाकर सुनाए जैसे (01)शेर को पानी मछली को जिन्दगानी में , हमने रखा कुदरत को हैरानी में । (02) जैसे बोल समर उठते है राग पहनकर , रोटी दुल्हन बन जाती है आग पहनकर । तितली के हिस्से के फूलों को मत छेड़ो वरना उड़ जाएगी बाग पहनकर । दागदार ही दागदार को लूट रहे हैं । चेहरे के ऊपर चेहरा बेदाग पहनकर । इत्यादि अन्य मन को गुदगुदाने वाले हिंदी कविता सुनाए । इस मौके पर जदयू कार्यकर्ता कन्हाई पटेल , राजमणी पण्डित , सन्नी यादव , अधिवक्ता रवि गुप्ता ,अभिषेक पैट्रिक , राम पाठक , विशाल कुमार ठाकुर ,पप्पू मेहता एवम कृष्णा पटेल इत्यादि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए ।

Leave a Comment

68 + = 70