आपका फैसला सुरक्षित और मतगणना के बाद इसका खुलासा होगा

बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से पाँच बजे तक उत्साहित, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रहा. मतदाताओं में काफ़ी उत्साह देखा गया. इस चरण के मतदान के लिए बिहार के 37 जिलों के 57 प्रखंडों में 11हजार 959 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई . इस चरण में 67,00,570 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया . प्रत्याशियों में जीत की होड़ लगी है और सभी प्रत्याशियों को जीतने की उम्मीदे भी है पर जीत तो सिर्फ़ किसी एक के खेमे में ही जाने वाला है. अर्थात्‌ उम्मीदवारों में कड़ी टक्कर है. चाहे आमी पंचायत हो, बरूआ, शीतलपुर आदि. अब केवल कयासों के भरोसे ही उम्मीद लगाए बैठे है. मतदाताओं और उम्मीदवारों में साफ़-सुथरे और निष्पक्ष मतदान को लेकर संतुष्टी दिखी. अब बस परीणाम का बेसब्री से इंतजार है जो बहुत ही लंबे समय, लगभग 10 दिनों के बाद आने वाले है क्यूँकी अभी त्योहारों का उत्सव है.


वोटों की गिनती 13 और 14 नवंबर को होना तय किया गया है जिसके पश्चात, चुनाव परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे.
प्रत्याशियों ने मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि ” आपका फैसला सुरक्षित है और मतगणना के बाद इसका खुलासा होगा. मैं उन सभी मतदाताओं का शुक्रिया अदा करता हुँ जिन्‍होंने मेरे हक में मतदान किया और उन्‍हें भी जिन्‍होंने दूसरे उम्‍मीदवारों के लिए मतदान किया. मतभिन्नता ही लोकतंत्र की बुनियाद है. और यह इस बात का गवाह है कि लोकतंत्र की जड़ें धीरे-धीरे मजबूत हो रही हैं.”

Leave a Comment

− 1 = 7