युवा जदयू के महासचिव पंकज रंजन का बयान-‘2019 में दिखेगा सशक्त संगठन का कमाल’

जदयू का 10 जुलाई 2018 को गया में अति पिछड़ा सम्मेलन सह रोड शो आयोजित है। इस अवसर पर जदयू संसदीय दल के नेता सह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह का स्वागत वंदन अभिनंदन कार्यक्रम भी होगा। इस आयोजन की कमान संभाल रहे युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह टेकारी विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि बिहार की आवाम भी यह जानती है कि एक दृढ़ निश्चयी इरादों वाले व्यक्तिव के हाथों में बिहार की कमान है और यही वजह है कि बिहार प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है। पंकज रंजन ने कहा कि शराबंदी और दहेजबंदी जैसे साहसिक फैसलों के बाद तो बिहार की आवाम का भरोसा नीतीश कुमार के प्रति और बढ़ा है। भ्रष्टाचार से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करने की नीतीश कुमार की जो सोंच है उस वजह से पार्टी कार्यकर्ताओं की आस्था नीतीश कुमार जी के प्रति और बढ़ी है और यह भरोसा और विश्वास पार्टी की ओर से आयोजित किसी भी आयोजन में दिखता है। पार्टी के किसी भी सम्मेलन रोड शो या जनसम्पर्क कार्यक्रम को आमलोगों का भरपूर समर्थन हासिल है। वहीं युवा जदयू के प्रदेश महासचिव पंकज रंजन ने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ बिहार के मुख्यमंत्री नहीं है बल्कि एक सशक्त संगठन के नेतृत्वकर्ता हैं, उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जिनके नेतृत्व में यह संगठन और सशक्त हो रहा है और 2019 में इस सशक्त संगठन का कमाल दिखेगा। कार्यक्रम की जानकारी श्री रंजन ने कहा कि यह पूरा आयोजन युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह टेकारी विधायक अभय कुशवाहा के नेतृत्व में हो रहा है जिनकी कार्यकुशलता की वजह से यह संकेत मिल रहे हैं कि इस आयोजन के अपेक्षा से बेहतर परिणाम होंगे। पंकज रंजन ने कहा कि अभय कुशवाहा के नेतृत्व मंें पार्टी में युवाओं की भागीदारी बढ़ रही है और उनके नेतृत्व शैली का हीं परिणाम है कि ऐसे आयोजनों में युवाओं और बिहार की आवाम की अहम भागीदारी होती है। श्री रंजन ने कहा कि बिहार की आवाम को सीएम नीतीश कुमार पर भरोसा है और पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के मजबूत नेतृत्व पर।

Leave a Comment

− 2 = 4