रामविलास पासवान के आह्वान पर लोजपा ने मनाया दलित एकजुटता दिवस
पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने आज बताया कि आज पटना के विभिन्न प्रखण्डो सहित पूरे बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान जी के आह्वान पर दलित सेना की ओर से दलित एकजुटता दिवस मनाया गया। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में पुरे राज्य में दलित सेना एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोगों ने पासवान जाति एवं इस वर्ग में शामिल अन्य जातियों को एक साथ कर महादलित विकाष मिषन के द्वारा महादलित समुदाय को मिलने वाली सुविधाओं को समान रूप से दिये जाने की घोषणा तथा बिहार के सभी चैकीदार एवं दफेदार के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर इस पद पर बहाल करने की राज्य के मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार जी के द्वारा किये गये घोषणा से बहुत बड़ा हर्षोल्लास का वातावरण देखने को मिला और आज के इस कार्यक्रम के माध्यम से दलित सेना के सभी कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री के इस फैसलें को ऐतिहासिक फैसला बताते हुए श्री नीतीष कुमार जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री सहित एन.डी.ए. सरकार को धन्यवाद दिया गया।