पटना मे आसरा शेल्टर होम मे दो युवतियों की मौत

पटना जिले के राजीव नगर इलाके आसरा शेल्टर होम मे दो युवतियों मौत के बाद हड़कम्प मचा हुआ है अभी मुजफ्फरपुर मामला सुलझा भी नही ! तब तक एक और वारदात सामने आ गई समाज कल्याण विभाग के टीम आसरा शेत्र होम पहुची और शेल्टर होम के कर्मचारियो से पूछ ताछ की जा रही है और इस दौरान अधिकारी कई बिंदु पर छन बीन की जा रही है जिसमे जिला प्रशासन सक्रिय दिख रहा है बता दे की इस मामले मे प्रशासन ने अभी तक दी लोगो को हिरासत मे लिया गया है और दोनो से डीएम और एसएसपी पूछ ताछ मे जुटी है राजीव नगर के आसरा शेल्टर होम मे शुक्रवार के रात ही मौत हुई है लेकिन प्रबंधन ने इस मामला को छुपा के रखी थी ! पीएमसीएच अधीक्षक ने पत्रकार को बताया की दोनो को मौत के बाद पीएमसीएच लाया गया है सूत्रो से बताया जार है युवतियों राजीव नगर के नेपाली टोला के रहने वाली थी

dilip kr.

today24.in

 

Leave a Comment