यूथ लीडरशिप कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली में पटना की जूही हुई सम्मानित

दिल्ली: ख्वाब फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित कलाम यूथ लीडरशिप कॉन्फ्रेंस_5- नई दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय युवा केंद्र चाणक्यपुरी में 27 से 29 जुलाई 2023 को हुई , जिसमे कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड 2023 से पटना की बेटी कुमारी जूली सिन्हा उर्फ जूही को समाज सेवा के क्षेत्र के लिए सम्मानित किया गया |

सॉफ्टबॉल प्रशिक्षकों व अंपायरों का पांच दिवसीय सेमिनार शुरू

यह पटना के लिए गौरव की बात है , इतनी कम उम्र में जूही को इतने बड़े स्थान पर इतनी बड़ी अवार्ड से नवाज कर सम्मानित होना |अंतरराष्ट्रीय स्तर से बिहार पटना सहित दुनिया भर के विदेशी मेहमानो ने शिरकत की ।
नेशनल डेलिगेट के तौर पर पटना की जूही के अलावे पूरे भारत के लोग कलाम यूथ लीडरशिप कॉन्फ्रेंस ( 5 ) जो तीन दिवसीय चली जिसमे भाग लिया और युवाओं के अंदर सामाजिक चेतना कैसे बढे इसके लिए अपनी – अपनी बातों को रखा |जूही को सम्मान-पत्र मिली तो काफी खुश नजर आई , क्योंकि नेशनल कॉन्फ्रेंस को संबोधित करना और दुनिया भर के लोगो के विचारों को 3 दिन तक सूनकर और समझकर बिहार में पटना की लड़कियों को मुख्यधारा में लाने के लिए कार्य करना जूही की जीवन की पहली सफलता रही |जूही मुख्य रूप से नेत्रहीन दिव्यांग जनों के बीच में कार्य करती हैं |जूही ब्रेली इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एंड ट्रेनिंग पटना की सचिव है ।कार्यक्रम का उद्घाटन दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री श्री गोपाल राय जी के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं डॉक्टर कलाम साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ हुआ |

ज्ञानवापी परिसर में साइंटिफिक सर्वे पर स्टे बढ़ा, कल फि‍र होगी सुनवाई

मुख्य अतिथि के रूप में राजीव गांधी विश्वविद्यालय अरुणाचल प्रदेश के प्रति कुलपति एवं विश्व के एक सौ प्रोफेसर में प्रमुख स्थान रखने वाले श्री साकेत कुशवाहा जी थे |कॉन्फ्रेंस में ख्वाब फाउंडेशन के संरक्षक श्री मुन्ना कुशवाहा जी एवं अध्यक्ष श्री अमित कुशवाहा जी, सुभ्रो राय, सिकेन शेखर वाजपेई, पौधा वाले गुरु जी श्री राजेश कुमार सुमन, बिहार राज्य विशेष राज्य दर्जा अभियान के संयोजक श्री सुनील गुरु, अर्चना भट्टाचार्य जी, सहरसा से गणेश कुमार भगत, अशोक सिन्हा सहित देश एवं विदेश के सैकड़ों समाजसेवी मौजूद रहे |

जूही को सम्मानित होने पर उनके संस्था से जुड़े संतोष कुमार उप मुखिया सिवान , विजय कुमार भास्कर,(योजना एवं शोध, पदाधिकारी बिहार शिक्षा सेवा संवर्ग, पटना साइंस कॉलेज के प्रोफेसर (सतेंद्र कुमार) के अलावे
संजीव कुमार भास्कर , राकेश पटेल , सुजुका कुमारी, मुस्कान कुमारी,राहुल कुमार आदी ने बधाई और शुभकामनाएं दी है |

Leave a Comment

− 1 = 9