PM मोदी ने मांझी को लिखा पत्र
Patna:पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को 4 सीटों पर होगा। गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद में शुक्रवार को मतदान होगा। पहले चरण के चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया से एनडीए प्रत्याशी जीतनराम मांझी को पत्र लिखा। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि संसद में आप जनता जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद लेकर आएंगे। पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा कि श्री जीतनराम मांझी जी, राम नवमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आपको ये पत्र लिखते हुए आशा करता हूं कि आप कुशल मंगल होंगे। उन्होंने आगे लिखा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में मैंने आपको हमेशा कड़ा परिश्रम और पार्टी के सभी सदस्यों की चिता करते हुए देखा है। आपकी जीवनी ही आपके संघर्ष, गरीबों और वंचितों के लिए आपके प्रयासों का जीता-जागता प्रमाण है। संसदीय क्षेत्र गया जी में आपके द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है। पिछले पाँच दशक से आपके द्वारा समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए किए गए प्रयास सभी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा-पुंज हैं। कल्याणकारी योजनाओं के सतही क्रियान्वयन और उनके लक्ष्यों की प्राप्ति के प्रति आपका जुनून किसी को भी ईर्ष्या से भर सकता है। परमात्मा विरले ही इस तरह की जीवटता किसी को प्रदान करता है। आप निश्चित ही भारतीय लोकतंत्र की धाती हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि संसद में आप जनता जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद लेकर आएंगे और नई सरकार में हम सब एक साथ मिलकर देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। आप जैसे ऊर्जावान साथी मुझे संसद में मजबूती प्रदान करेंगे।
सुनील सिंह लालू की बिटिया को जीताने की जगह हराने की बात कह दिया