विश्व डाक दिवस पर पटना जीपीओ में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

विश्व डाक दिवस 9 अक्टूबर को पटना माननीय निर्देशक, डाक सेवाएं, बिहार सर्किल, श्री पंकज कुमार मिश्र ने “आजादी के अमृत महोत्सव” जो कि राष्ट्रीय डाक दिवस से सयोग करता है, के शुभ अवसर पर पटना जीपीओ के प्रांगण में हो रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में अनुग्रहित किया इस भव्य समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आदरणीय श्री पंकज कुमार निर्देशक पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर श्रीमती नम्रता कुमारी, उप प्राचार्य महिला इंटर कॉलेज की गरिमामय उपस्थिति रही पटना जीपीओ के चीफ पोस्ट मास्टर श्री राम बिहारी राम अप चीफ पोस्टमास्टर श्री मनोज कुमार एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ उपस्थित सभी कार्यक्रम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिति रही|
 विश्व डाक दिवस के रूप में 1 अक्टूबर 2016 से 16 अक्टूबर 2021 तक राष्ट्रीय डाक दिवस मनाया जाता है जिसमें 11 अक्टूबर 2021 बैंकिंग दिवस के रूप में 12 अक्टूबर 2001 किस डाक जीवन बीमा के रूप में 13 अक्टूबर 2021 विकास दिवस के रूप में एवं 16 अक्टूबर 2021 को मेंस दिवस के रूप में मनाया जाएगा कार्यक्रम में संघ सेवा संस्थान के 15 अतिथियों का भी स्वागत किया गया नवनियुक्त डाक जीवन बीमा अभिकर्ता जिनको एजेंट कोड का वितरण माननीय मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया आज पर्यावरण की सुरक्षा हेतु स्वचालित विद्युत स्कूटी द्वारा पटना शहर में डाक वितरण का शुभारंभ भी श्री पंकज कुमार माननीय निर्देशक डाक सेवाएं भारतीय डाक सेवा बिहार डाक परिमंडल कार्यक्रम पटना द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया पटना जीपीओ बिल्डिंग जोकि हेरिटेज भवन है को रंग बिरंग प्रकार से सुशोभित किया गया|
इस अवसर पर अपने संबोधन में माननीय निर्देशक डाक सेवाएं बिहार सर्किल पटना श्री पंकज कुमार मिश्र ने कहा कि डाक सेवा जनसेवा की भावना के तहत बिहार डाक परिमंडल अपने कर्मचारियों के माध्यम से मानवता की सेवा करना जारी रखा है डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक समाज के वंचित समूहों के लाभ के लिए सरकार के उत्पादों एवं सेवाओं को वितरित करते रहे हैं मेल और डाक वस्तुओं के वितरण के अलावा भी लोगों के लिए आवश्यक दवाओं चिकित्सा संस्थान के लिए उपकरण और यहां तक कि जरूरतमंद लोगों को भोजन राशन के साथ-साथ एइपीएस के तहत नगद राशि का भुगतान ग्राहकों के दरवाजे पर जाकर करते रहे है|

धन्यवाद ज्ञापन उप चीफ पोस्ट मास्टर पटना जीपीओ श्री मनोज कुमार द्वारा किया गया|

Leave a Comment

45 − = 37