जनता कफ्र्यू – रविवार सब बंद

Report By :-Niranjan kr.

दिल्ली: देश में गुरूवार को कोरोनावायरस से संक्रमित 28 नए मरीज मिले। इसके साथ मरीजों का आंकड़ा 197 तक पहंुच गया है। इनमें से 20 ठीक हो चुके हैंए जबकि 4 की मौत हो गई हैं। देश में कोरोना के मरीज की चैथी मौत बुधवार को पंजाब के नवांशहर में हुई। 72 साल का बुजुर्ग एक पखवाडे पहले इटली होते हुए जर्मनी से लौटा था। कोरोना के मामले बढ़ने के बीच प्रधानमंत्री नरेेेंद्र मोदी ने संबोधन मेें लोगों से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग करने को कहा है। उन्होने सलाह दी है कि 60 साल से उपर के बुजुर्ग धर पर ही रहें। साथ ही उन्होंने रविवार सुबह 7 से रात नौ बजे तक जनता कप्र्यू लगाने की अपील की। उन्होंने इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़ बाकी सभी लोगों से घरो में ही रहने को कहा है। बोले यह मानना बड़ी गलती होगी कि हम इस बीमारी से बचे रहेंगे। कुछ सप्ताह तक लोग बेहद जरूरी होने पर ही धर से निकलेेेें।

Leave a Comment

7 + 2 =