वेटिंग लिस्ट वालों को तुरंत मिलेगी सीट
रेल से सफर करने वालों को नये साल में भारतीय रेलवे की ओर से कई बड़ी सौगात मिलने जा रही है। अपने यात्रियों को नई-नई सुविधाएं देने को प्रयासरत रेलवे नए साल 6 खास तोहफे दे देने जा रही है। इससे ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की यात्रा काफी सुखद और आरामदायक हो जायेगी।
बुजुर्गों-महिलाओं को ज्यादा मिलेंगी नीचे की सीटें- रेलवे ने मेल, एक्सप्रेस, राजधानी और दुरंतो जैसी ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों और महिला यात्रियों के लिए लोअर बर्थ (निचली सीट) का कोटा बढ़ा दिया है। बोर्ड ने कोटा को संशोधित करते हुए उन मेल एक्सप्रेस ट्रेनों, जिनमें इन श्रेणी का एक ही डिब्बा है, उनमें इसे बढ़ाकर 13 सीट कर दी गई हैं। जबकि उन ट्रेनों में, जिनमें इन श्रेणी के एक से अधिक डिब्बे हैं, उनमें सीटों की संख्या बढ़ाकर 15 की गई हैं। उसमें आगे कहा गया कि राजधानी, दुरंतो और अन्य एसी ट्रेनों में आरक्षित सीटों की संख्या बढ़ाकर 9 कर दी गई है।