राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिया गांधी शांति पुरस्कार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में गांधी शांति पुरस्कार प्रदान किया। ये पुरस्कार साल 2015, 2016, 2017 और 2018 के लिए दिए गए। राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद केंद्र, संयुक्त रूप से अक्षय पात्र फांडेशन और सुलभ इंटरनेशनल, एकल अभियान न्याय और योहेई ससाकावा को गांधी शांति पुरस्कार दिया।इसके तहत एक करोड़ रुपये, एक प्रशस्ति पत्र, एक बैज और हस्तशिल्प की एक वस्तु दी गई। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। योहेई ससाकावा को गांधी शांति पुरस्कार साल 2018 के लिए दिया गया। इसके अलावा अक्षय पात्र फांडेशन और सुलभ इंटरनेशनल को संयुक्त रूप 2016 के लिए जबकि एकल अभियान ट्रस्ट को वर्ष 2017 के लिए गांधी शांति पुरस्कार दिया गया।विवेकानंद केंद्र को शिक्षा एवं ग्रामीण विकास, अक्षय पात्र को देशभर में बच्चों को मिड डे मील वितरण, सुलभ इंटरनेशनल को सिर पर मैला ढोने से मुक्ति दिलाने, एकई को आदिवासी व ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार तथा योहेई को कुष्ठरोग उन्मूलन में योगदान के लिए दिया गया।

Leave a Comment

− 1 = 6