एकवारी पंचायत सहार ब्लाक जिला भोजपुर मे 5 ट्रांसजेंडर साथी को राशन दी गई|

मालदा की साथी देबी जी का फोन आया कि हमारी साथी मुश्किल में है जो एकवारी पंचायत में किसी बैंड पार्टी में डांस करने गई थी और वहां से मालदा वापस नहीं आ पाई | मैं अपने साथियों को राशन भी दी और पंचायत के मुखिया कुंती देवी से बातकर हमने बताया कि यहां पर हमारे ट्रांसजेंडर साथी मुश्किल में है तो उन्होंने अनजान होने की बात कही और आगे सहयोग करने की बात का दिलासा दिया , परंतु कुछ हमारे परिचय के व्यक्ति ननौर पंचायत में रहते हैं उनसे परिचय करा कर उन्हें सहयोग करने के लिए तैयार की| शुक्रिया साथी
जबकि यह पंचायत में तथाकथित अंतर्राष्ट्रीय समलैंगिक एक्टिविस्ट रहते है |हमने पंचायत के कुछ व्यक्तियों से उनके बारे में पूछताछ की तो लोगों ने हंसकर टाल दियां| हमने अपने साथियों को देवी जी से बात भी करवाई| आज का दिन बहुत ही भारी दिन था क्योंकि लगभग 300 किलोमीटर की यात्रा हुई पूरे भोजपुर जिले में ट्रांसजेंडर साथियों को राशन वितरिण डिंपल जैस्मिन जी हमारी वरिष्ठ ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट तथा दीदी जी फाउंडेशन की नम्रता आनंद राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त साथी के साथ पटना विमेंस कॉलेज के सहयोग से किया गया|
पटना विमेंस कॉलेज का हार्दिक अभिनंदन करती है और हमारे अन्य सहयोगी साथियों का भी अभिनंदन करती है जिनका मैं नाम यहां पर नहीं दे रही हूं क्योंकि यह बहुत लंबी लिस्ट है बाद में हमारे सहयोगी साथियों की एक बड़ी सी सूची बनाकर आप सभी लोगों के बीच में उनके कंसेंट से जारी करूंगी परंतु हमें सहायता की लगातार आवश्यकता है | दोस्तानासफर आप लोगों से गुजारिश करती है इस महामारी की घड़ी में ट्रांसजेंडर साथियों पर सहयोग को बनाए रखें
रेशमा प्रसाद सचिन दोस्तानासफर,बिहार

Leave a Comment

76 − = 73